वाक्यांशों के लिए सार्थक शब्द | Hindi Grammar

 वाक्यांशों के लिए सार्थक शब्द

  • किसी सत्ता के विरुद्व अपना सत्य मनवाने के लिए किया गया आन्दोलनात्मक आग्रह - सत्याग्रह
  • जिसने अभी हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो - सद्यःप्रसूता
  • सात दिनों की अवधि - सप्ताह
  • जो सबको समान भाव से समझता या देखता हो - समदर्शी
  • उसी समय में होने वाला या रहने वाला - समसामयिक
  • जिसे सारी बातों का ज्ञान हो - सर्वज्ञ
  • जो एक ही माता के उदर (पेट) से उत्पन्न हुए हों - सहोदर
  • सब भूमि या सब देशों में होने वाला - सार्वभौम
  • जिसका गला या गले का स्वर अच्छा हो - सुकंठ
  • चोरी के लिए मकान की दीवार में किया गया बड़ा-सा छेद - सेंध
  • स्त्री का सा या स्त्री के वश में रहने वाला - स्त्रैण
  • जो एक जगह से दूसरी जगह न ले जाया जा सके - स्थावर
  • जो आप से आप उत्पन्न हुआ हो - स्वयंभू
  • जो स्वेच्छा से किसी सेवा कार्य में लगता हो - स्वयंसेवक
  • दूसरों को जान से मार डालने वाला - हत्यारा
  • जो हाथ से लिखा गया हो - हस्तलिखित
  • जिसे देखकर लोग मजाक उड़ाएँ - हास्यास्पद

  • देखने में प्रिय लगने वाला - प्रियदर्शी
  • केवल फल खाकर रहने वाला - फलाहारी
  • वह पात्र जिसमें शोभा के लिए फूल लगाकर रखे जाते हैं - फूलदान
  • जो बहुत से विषयों का जानकार हो - बहुज्ञ
  • अनेक धंधों से संबंध रखने वाला - बहुधंधी
  • आधे से अधिक लोगों की मिलकर एक राय - बहुमत
  • जिसकी जीविका बुद्धि के (दिमागी) काम से चलती हो - बुद्धिजीवी
  • खाने की इच्छा - बुभुक्षा
  • जिसका कोई रोजगार नहीं है - बेरोजगार
  • सूर्योदय से पहले दो घड़ी तक का पवित्र समय  - ब्रह्ममुहूर्त्त
  • जो भय से घबराया हुआ हो - भयाकुल
  • जो अनेक भाषाओं का ज्ञाता हो - भाषाविद
  • (किसी पद पर) जो पहले रहा हो - भूतपूर्व
  • भूगोल से संबंधित या भूगोल का - भौगोलिक
  • चुनाव में अपना मत देने की क्रिया - मतदान
  • जो मद्यपान करने का आदी हो - मद्यप
  • समाज में उच्चवर्ग और निम्नवर्ग के बीच का वर्ग - मध्यवर्ग
  • मन और उसकी अवस्थाओं तथा क्रियाओं का अध्ययन करने वाला शास्त्र - मनोविज्ञान
  • मन को हर लेने वाला - मनोहर
  • किसी बात के मर्म (गूढ़ रहस्य) को जानने वाला - मर्मज्ञ
  • मांस का भोजन करने वाला - मांसाहारी
  • माया संबंधी या माया के रूप में होने वाला - मायावी
  • जो अपेक्षाकृत कम बोलता हो - मितभाषी
  • मिथ्या (झूठ) बोलने वाला - मिथ्यावादी
  • जिसकी आँखें मीन के आकार की तरह सुन्दर हों - मीनाक्षी
  • जिसे मोक्ष की कामना हो - मुमुक्षु
  • मृग की सी आँखों के समान जिस स्त्री की आँखें हों - मृगनयनी
  • जैसी विधि निर्धारित हो उसी के अनुसार - यथाविधि
  • जैसे किसी की शक्ति हो उसी के अनुसार - यथाशक्ति
  • जहाँ तक और जितना संभव हो - यथासंभव
  • जो कोई वस्तु या भिक्षा माँगता हो - याचक
  • अपने युग का बहुत बड़ा व्यक्ति - युगपुरुष
  • युद्ध करने की प्रबल इच्छा - युयुत्सा
  • युवा या युवती होने की अवस्था - यौवन
  • वह ऊँचा उठा हुआ स्थान जहा पर पात्र अभिनय करते हैं - रंगमंच
  • रक्त के दबाव का मात्रक/अनुपात से घट-बढ़ जाने का रोग - रक्तचाप
  • राजा या राजा के प्रति किया जाने वाला विद्रोह - राजद्रोह
  • उत्तराधिकार में मिली जायदाद - रिक्थ, धरोहर 
  • जिसके रोंगटे खड़े हो गये हों - रोमांचित
  • कुछ लाभ पाने की चाह - लिप्सा
  • बच्चों को थपकी देते हुए सुलाने का गीत - लोरी
  • इस लोक (संसार) से संबंध रखने वाला - लौकिक
  • वह स्त्री या मादा पशु जो संतान उत्पन्न करने में असफल हो - वंध्या
  • वज्र रहता है हाथ में जिसके - वज्रपाणि
  • बचपन और जवानी की उम्र के बीच की संधि - वयःसंधि
  • वसंत पंचमी के दिन मनाया जाने वाला उत्सव - वसंतोत्सव
  • जो व्यर्थ की ओर बहुत बातें करता है - वाचाल
  • जिसका कोई अंग बेकार हो गया हो - विकलांग
  • वस्तुओं की बिक्री करने वाला - विक्रेता
  • जिसकी जानकारी बहुत अधिक हो - विज्ञ
  • जो स्त्री विद्वान् हो - विदुषी
  • योग या मिलन न होने की अवस्था - वियोग
  • किसी पदार्थ या राज्य का दूसरे पदार्थ या राज्य में मिल जाना - विलय
  • किसी वस्तु या विषय के अंगों को अलग-अलग करके देखना - विश्लेषण
  • वीणा है जिसके हाथ में वह देवी - वीणापाणि
  • विदेश का या विदेश में होने वाला - वैदेशिक
  • पर-स्त्री से अनुचित संबंध रखने वाला - व्यभिचारी
  • सौ वर्ष की अवधि या समय - शताब्दी
  • जिसे शास्त्रों की अच्छी जानकारी हो - शास्त्रज्ञ
  • चांद्रमास का वह पक्ष जब शाम से ही चन्द्रमा के दर्शन होने लगते हैं - शुक्लपक्ष
  • शिशु संबंधी या शिशुओं की अवस्था से संबंधित - शैशव
  • जो दो या अधिक भिन्न तत्वों या जातियों के संसर्ग से उत्पन्न हो - संकर
  • संचय किया हुआ - संचित

Post a Comment

Previous Post Next Post